Get App

Trade setup for today : 25400 से ऊपर जानें पर निफ्टी में 25800 का स्तर मुमकिन, 25200 पर तत्काल सपोर्ट

Trade setup-मार्केट एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि बाजार का रुझान सकारात्मक बना रहेगा। अगर निफ्टी 25400 से ऊपर मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 25800 का स्तर देखने को मिल सकता है। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक 25200 पर तत्काल सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 25000 के स्तर पर होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2024 पर 8:26 AM
Trade setup for today : 25400 से ऊपर जानें पर निफ्टी में 25800 का स्तर मुमकिन, 25200 पर तत्काल सपोर्ट
Trading guide : वीकली बेसिस पर 26,000 की स्ट्राइक पर 66.07 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा

Trade setup : बाजार में तेज उछाल के एक दिन बाद मुनाफावसूली देखने को मिली। 13 सितंबर को निफ्टी में 32 अंकों की गिरावट आई। हालांकि, इस सप्ताह इसने पिछले सप्ताह के अपने सभी नुकसानों की भरपाई कर ली और 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 25357 के नए वीकली क्लोजिंग स्तर पर बंद हुआ। बाजार जानकारों का मानना है कि बाजार का रुख तेजी का बना रहेगा। अगर निफ्टी 25400 से ऊपर मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 25800 का स्तर देखने को मिल सकता है। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक 25200 पर तत्काल सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 25000 के स्तर पर होगा।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें