Trade setup : बाजार में तेज उछाल के एक दिन बाद मुनाफावसूली देखने को मिली। 13 सितंबर को निफ्टी में 32 अंकों की गिरावट आई। हालांकि, इस सप्ताह इसने पिछले सप्ताह के अपने सभी नुकसानों की भरपाई कर ली और 2 प्रतिशत की तेजी के साथ 25357 के नए वीकली क्लोजिंग स्तर पर बंद हुआ। बाजार जानकारों का मानना है कि बाजार का रुख तेजी का बना रहेगा। अगर निफ्टी 25400 से ऊपर मजबूती के साथ बंद होने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 25800 का स्तर देखने को मिल सकता है। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक 25200 पर तत्काल सपोर्ट के साथ कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। उसके बाद अगला बड़ा सपोर्ट 25000 के स्तर पर होगा।