Nifty Trade Setup: 18 दिसंबर को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बेंचमार्क निफ्टी में गिरावट देखने को मिली और दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों ने अपना नियंत्रण बनाए रखा। निफ्टी में 0.50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। यहा सभी अहम मूविंग एवरेज के साथ-साथ बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से भी नीचे गिर गया है जो कमजोरी का संकेत है। वीकली पीसीआर (पुट-कॉल रेशियो) 0.55 पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। ये ओवरसोल्ड स्थितियों का संकेत देता है। निफ्टी के अहम लेवल्स की बात करें तो अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 24150 के ऊपर टिका रहता है तो 24500 की ओर तेजी से बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि,अगर यह इस स्तर से नीचे गिरता है तो 24000-23900 तरफ गिरावट बढ़ सकती है।