Get App

Trade setup for today : ओवरसोल्ड जोन में निफ्टी, 24150 के ऊपर टिके रहने पर 24500 की ओर बढ़ना मुमकिन

Trade setup: अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 24150 के ऊपर टिका रहता है तो 24500 की ओर तेजी से बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि,अगर यह इस स्तर से नीचे गिरता है तो 24000-23900 तरफ गिरावट बढ़ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 19, 2024 पर 7:50 AM
Trade setup for today : ओवरसोल्ड जोन में निफ्टी, 24150 के ऊपर टिके रहने पर 24500 की ओर बढ़ना मुमकिन
दो दिन की तेजी के बाद वोलैटिलिटी में मामूली गिरावट आई है, लेकिन यह अभी भी ऊंचे स्तर पर बनी हुई है,जिससे तेजड़ियों को परेशानी हो रही है। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 14.37 के स्तर पर आ गया है

Nifty Trade Setup: 18 दिसंबर को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में बेंचमार्क निफ्टी में गिरावट देखने को मिली और दलाल स्ट्रीट पर मंदड़ियों ने अपना नियंत्रण बनाए रखा। निफ्टी में 0.50 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। यहा सभी अहम मूविंग एवरेज के साथ-साथ बोलिंगर बैंड की मिडलाइन से भी नीचे गिर गया है जो कमजोरी का संकेत है। वीकली पीसीआर (पुट-कॉल रेशियो) 0.55 पर पहुंच गया, जो अब तक का सबसे निचला स्तर है। ये ओवरसोल्ड स्थितियों का संकेत देता है। निफ्टी के अहम लेवल्स की बात करें तो अगर निफ्टी 50 इंडेक्स 24150 के ऊपर टिका रहता है तो 24500 की ओर तेजी से बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। हालांकि,अगर यह इस स्तर से नीचे गिरता है तो 24000-23900 तरफ गिरावट बढ़ सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें