Nifty Trade setup : 21 जनवरी को निफ्टी में तेज गिरावट आई और पिछले दिन की सारी बढ़त खत्म हो गई। कल इसमें 1.4 फीसदी की गिरावट आई और डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बना जो इंट्राडे में नीचे की ओर झुकी हुई सपोर्ट ट्रेंडलाइन को छू रहा था। ये कमजोरी का संकेत है । इंडेक्स ने निचले स्तर पर अपनी 23,400-23,050 रेंज को तोड़ दिया और 23,025 पर बंद हुआ। ऐसे में अगर निफ्टी आगामी सत्रों में क्लोजिंग बेसिस पर 23,000 के स्तर का बचाव करने में विफल रहता है,तो बिक्री का दबाव 22,800 की ओर बढ़ सकता है जो इसका तत्काल सपोर्ट है। उसके बाद 22,600 पर अगला सपोर्च है। वहीं, ऊपर की तरफ 23,200-23,300 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।
