Get App

Trade setup for today : 23000 का लेवल टूटने पर 22800 तक गिर सकता है निफ्टी, 23100 पर तत्काल सपोर्ट

Trade setup for today :बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी आगामी सत्रों में 23,000 के स्तर को बचाने में विफल रहता है तो बिक्री दबाव 22,800 की ओर बढ़ सकता है जो इसका अगला तत्काल सपोर्ट है। इसके बाद 22,600 पर अगला बड़ा सपोर्ट होगा। वहीं, ऊपर की तरफ 23,200-23,300 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 22, 2025 पर 8:18 AM
Trade setup for today : 23000 का लेवल टूटने पर 22800 तक गिर सकता है निफ्टी, 23100 पर तत्काल सपोर्ट
Nifty Downtrend : निफ्टी पुट-कॉल अनुपात जो बाजार के मूड को दर्शाता है, 21 जनवरी को तेजी से गिरकर 0.77 पर आ गया,जबकि पिछले सत्र में यह 1.03 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है

Nifty Trade setup : 21 जनवरी को निफ्टी में तेज गिरावट आई और पिछले दिन की सारी बढ़त खत्म हो गई। कल इसमें 1.4 फीसदी की गिरावट आई और डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बेयरिश एंगल्फिंग कैंडलस्टिक पैटर्न बना जो इंट्राडे में नीचे की ओर झुकी हुई सपोर्ट ट्रेंडलाइन को छू रहा था। ये कमजोरी का संकेत है । इंडेक्स ने निचले स्तर पर अपनी 23,400-23,050 रेंज को तोड़ दिया और 23,025 पर बंद हुआ। ऐसे में अगर निफ्टी आगामी सत्रों में क्लोजिंग बेसिस पर 23,000 के स्तर का बचाव करने में विफल रहता है,तो बिक्री का दबाव 22,800 की ओर बढ़ सकता है जो इसका तत्काल सपोर्ट है। उसके बाद 22,600 पर अगला सपोर्च है। वहीं, ऊपर की तरफ 23,200-23,300 पर रेजिस्टेंस दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल (अहम लेवल 23,025)

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 22,971, 22,865 और 22,693

सब समाचार

+ और भी पढ़ें