Nifty Trade setup : 10 जून को निफ्टी दायरे में कारोबार करने के बाद फ्लैट बंद हुआ। डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाने के बावजूद यह लॉन्ग रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से ऊपर और अपर बोलिंगर बैंड के पास ट्रेड करता दिखा। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में और गिरावट आई औऱ यहा 14 अंक के करीब पहुंच गया। इससे बुल्स को राहत मिली। ऐसे में बाजार जानकारों के लगता है कि आगामी सत्रों में निफ्टी 25,300 की और बढ़ता दिख सकता है। इसके बाद 25,500 का स्तर इसके लिए एक अहम रेजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। लेकिन इसके लिए निफ्टी को 25,000 के सपोर्ट के ऊपर टिके रहना होगा।
