Stock market : निफ्टी 50 इंडेक्स में कल लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही। 10 दिसंबर को निफ्टी निगेटिव रुझान के साथ सपाट बंद हुआ। डेली चार्ट पर हैमर-जैसे कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण ऊपर की ओर रुझान में बदलाव और तेजी की संभावना को दर्शाता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर निफ्टी 24700 के रजिस्टेंस से ऊपर बंद होने में सफल होता है तो इसमें हमें जल्द ही 24800-25000 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, इसके लिए निचले स्तर पर 24500 पर तत्काल सपोर्ट है। इसके बाद 24300 पर अगला बड़ा सपोर्ट है।