Market Trade setup : 18 अगस्त को निफ्टी ने जीएसटी सुधारों की खबर के बाद 1 फीसदी की बढ़त के साथ शानदार प्रदर्शन किया। इंडेक्स ने एक मज़बूत गैप-अप ओपनिंग की और अब सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहा है। मोमेंटम इंडीकेटरों से भी तेजी का क्रॉसओवर देखने को मिल रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 24,670-24,850 के बीच के बुलिश गैप को बनाए रखता है,तब तक 25,000 और उसके बाद 25,250 की ओर बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। दूसरी ओर 24,700-24,600 का जोन इसके लिए एक मजबूत सपोर्ट के रूप में काम कर सकता है।