Market Trade setup : निफ्टी 50 ने कल शुक्रवार की गिरावट की कुछ भरपाई कर ली। निफ्टी में 25 अगस्त को 0.4 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली। इंडेक्स पिछले दिन के निचले स्तर और अहम मूविंग एवरेज से ऊपर बना रहा। हालांकि अभी भी बाजार की स्थिति साफ नहीं है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 24,850 (सपोर्ट) से ऊपर बना रहेगा तब तक 25,000 (तत्काल रेजिस्टेंस) की ओर बढ़ने की उम्मीद कायम है। इसके बाद आगामी सत्रों में इसमें 25,150-25,250 का स्तर भी देखने को मिल सकता है। हालांकि, 24,850 के सपोर्ट स्तर से नीचे जाने पर निफ्टी में 24,700 की ओर गिरावट का रास्ता खुल सकता है जो बोलिंगर बैंड की मध्य रेखा है।