Stock market : 11 दिसंबर को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में बाजार में मजबूती बनी रही और ये मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी के चार्ट पैटर्न ने भी ट्रेड में उतार-चढ़ाव का संकेत दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि ओवरऑल पॉजिटिव ट्रेंड को देखते हुए मौजूदा कंसोलीडेश के बाद निफ्टी के ऊपर की ओर बढ़ने की संभावना है,क्योंकि कुल मिलाकर बाजार की भावना सकारात्मक है। निफ्टी के लिए 24,700 का स्तर पर तत्काल बाधा दिख रही है। इसके बाद 25,000 पर अगला रजिस्टेंस होगा। हालांकि, इसके लिए 24,500 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। इस स्तर से नीचे जाने पर निफ्टी में बिकवाली का दबाव आ सकता है।
