Get App

Trade setup for today : बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड कायम, निफ्टी 25300 की ओर बढ़ने के लिए तैयार

Trade setup for today : बाजार जानकारों का कहना है कि बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड कायम है। निफ्टी 50 इंडेक्स को 25,200 पर तत्काल रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, उसके बाद 25,300 पर अगला रेजिस्टेंस होगा जो 26,277 से 21,744 तक की चाल का 78.6 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर है। जब तक निफ्टी 25,000 के सपोर्ट स्तर से ऊपर बना रहेगा इसमें तेजी की उम्मीद कायम रहेगी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 10, 2025 पर 8:55 AM
Trade setup for today : बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड कायम, निफ्टी 25300 की ओर बढ़ने के लिए तैयार
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 9 जून को गिरकर 1.01 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.05 के स्तर पर था

Market Trade setup : निफ्टी एक गैप-अप ओपनिंग और डाउनवर्ड रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से ऊपर के ब्रेकआउट के बाद 8 महीने के हाई पर बंद हुआ। इसमें लगातार चौथे करारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। 9 जून को यह 0.4 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर बंद हुआ। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX का 15 अंक से नीचे बने रहना भी बुल्स के लिए अच्छा है। रेंजबाउंड एक्शन के बावजूद ओपनिंग अपसाइड गैप अभी भी भरा नहीं है, हालांकि एक छोटी बियरिश कैंडल बनती दिखी थी। बाजार जानकारों का कहना है कि बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड कायम है। निफ्टी 50 इंडेक्स को 25,200 पर तत्काल रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, उसके बाद 25,300 पर अगला रेजिस्टेंस होगा जो 26,277 से 21,744 तक की चाल का 78.6 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर है। जब तक निफ्टी 25,000 के सपोर्ट स्तर से ऊपर बना रहेगा इसमें तेजी की उम्मीद कायम रहेगी

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

पिवट प्वांइट पर आधारित सपोर्ट : 25,082, 25,062 और 25,031

सब समाचार

+ और भी पढ़ें