Market Trade setup : निफ्टी एक गैप-अप ओपनिंग और डाउनवर्ड रेजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से ऊपर के ब्रेकआउट के बाद 8 महीने के हाई पर बंद हुआ। इसमें लगातार चौथे करारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। 9 जून को यह 0.4 फीसदी से ज्यादा की तेजी लेकर बंद हुआ। फीयर इंडेक्स इंडिया VIX का 15 अंक से नीचे बने रहना भी बुल्स के लिए अच्छा है। रेंजबाउंड एक्शन के बावजूद ओपनिंग अपसाइड गैप अभी भी भरा नहीं है, हालांकि एक छोटी बियरिश कैंडल बनती दिखी थी। बाजार जानकारों का कहना है कि बाजार में पॉजिटिव ट्रेंड कायम है। निफ्टी 50 इंडेक्स को 25,200 पर तत्काल रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है, उसके बाद 25,300 पर अगला रेजिस्टेंस होगा जो 26,277 से 21,744 तक की चाल का 78.6 फीसदी फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर है। जब तक निफ्टी 25,000 के सपोर्ट स्तर से ऊपर बना रहेगा इसमें तेजी की उम्मीद कायम रहेगी
