Trade setup:31 मार्च को बाजार पिछले 4 महीनो का हाइएस्ट सिंगल डे क्लोजिंग हासिल करता दिखा था। इसके साथ ही अप्रैल सिरीज की शुरूआत जोरदार बढ़त के साथ हुई थी। बैंकिंग संकट के नियंत्रण में होने और ब्याज दरों में बढ़त के दौर के अपने समाप्ति की ओर होने की उम्मीद के चलते बेंचमार्क इंडेक्स 31 मार्च को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे थे। पिछले कारोबारी दिन की रैली का आधार काफी बड़ा था। सेंसेक्स 1031 अंक यानी 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 58992 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 279 अंक यानी 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17360 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था।