Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: पिछले कुछ महीनों से लोअर बॉटम की एक सिरीज बनाने के बाद हाल ही में निफ्टी में 16900 के स्तर के आसपास डबल बॉटम जैसा पैटर्न बनने के बाद तेज बढ़त देखने को मिली है। ये एक अच्छा संकेत है। अब निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है। अगले कुछ हफ्तों में निफ्टी 17250 की तरफ जाता दिख सकता है। पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिला थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.87 फीसदी और 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2023 पर 8:20 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:31 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 357.86 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 2479.96 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup:31 मार्च को बाजार पिछले 4 महीनो का हाइएस्ट सिंगल डे क्लोजिंग हासिल करता दिखा था। इसके साथ ही अप्रैल सिरीज की शुरूआत जोरदार बढ़त के साथ हुई थी। बैंकिंग संकट के नियंत्रण में होने और ब्याज दरों में बढ़त के दौर के अपने समाप्ति की ओर होने की उम्मीद के चलते बेंचमार्क इंडेक्स 31 मार्च को लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे थे। पिछले कारोबारी दिन की रैली का आधार काफी बड़ा था। सेंसेक्स 1031 अंक यानी 1.8 फीसदी की बढ़त के साथ 58992 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 279 अंक यानी 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ 17360 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से लोअर बॉटम की एक सिरीज बनाने के बाद हाल ही में निफ्टी में 16900 के स्तर के आसपास डबल बॉटम जैसा पैटर्न बनने के बाद तेज बढ़त देखने को मिली है। ये एक अच्छा संकेत है। अब निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म ट्रेंड पॉजिटिव हो गया है। अगले कुछ हफ्तों में निफ्टी 17250 की तरफ जाता दिख सकता है।

पिछले कारोबारी दिन दिग्गजों की तरह ही छोटे- मझोले शेयरों में भी बढ़त देखने को मिला थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉल कैप 100 इंडेक्स 0.87 फीसदी और 1.6 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें