Trade setup: बाजार में बुल्स बेलगाम नजर आ रहे हैं। कल यानी 12 अप्रैल के कारोबार में बाजार में लगातार 8वें दिन तेजी देखने को मिली। बाजार कल 7 महीनों से ज्यादा के हाई पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 235 अंकों की तेजी लेकर 60393 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 90 अंक की बढ़त के साथ 17812 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 21 फरवरी के बाद हाइएस्ट लेवल पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। इसके अलावा निफ्टी लगातार आठवें दिन हायर हाईज और हायर लोज बनाता दिखा था।