Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup: निफ्टी अब 17600, 17700 और 17800 की बढ़ी बाधाएं पार कर चुका है। ये एक पॉजिटिव संकेत है। ये पिछले 3-4 महीनों के लोअर टॉप्स एंड बॉटम जैसे बड़े बियरिश सेटअप के खत्म होने का संकेत है। ऐसे में वर्तमान लेवल से आने वाला कोई डाउनवर्ड करेक्शन एक हायर बॉटम फॉर्मेशन हो सकता है। नियर टर्म में ये हायर टॉप्स एंड बॉटम जैसे बुलिश चार्ट पैटर्न के लिए रास्ता खोल सकता है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18200 पर तत्काल रजिस्टेंस है जबकि नीचे की तरफ 17700 पर पहला सपोर्ट है

Sunil Matkarअपडेटेड Apr 13, 2023 पर 8:07 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup: 12 अप्रैल को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1907.95 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 225.22 करोड़ रुपए की बिकवाली की

Trade setup: बाजार में बुल्स बेलगाम नजर आ रहे हैं। कल यानी 12 अप्रैल के कारोबार में बाजार में लगातार 8वें दिन तेजी देखने को मिली। बाजार कल 7 महीनों से ज्यादा के हाई पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 235 अंकों की तेजी लेकर 60393 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 90 अंक की बढ़त के साथ 17812 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 21 फरवरी के बाद हाइएस्ट लेवल पर बंद हुआ था। इसने डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था। इसके अलावा निफ्टी लगातार आठवें दिन हायर हाईज और हायर लोज बनाता दिखा था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी अब 17600, 17700 और 17800 की बढ़ी बाधाएं पार कर चुका है। ये एक पॉजिटिव संकेत है। ये पिछले 3-4 महीनों के लोअर टॉप्स एंड बॉटम जैसे बड़े बियरिश सेटअप के खत्म होने का संकेत है। ऐसे में वर्तमान लेवल से आने वाला कोई डाउनवर्ड करेक्शन एक हायर बॉटम फॉर्मेशन हो सकता है। नियर टर्म में ये हायर टॉप्स एंड बॉटम जैसे बुलिश चार्ट पैटर्न के लिए रास्ता खोल सकता है। निफ्टी के लिए ऊपर की तरफ 18200 पर तत्काल रजिस्टेंस है जबकि नीचे की तरफ 17700 पर पहला सपोर्ट है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें