Get App

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17622और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17547 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17749 फिर 17800 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2022 पर 5:36 AM
Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
12 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 3,040.46 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 839.45 करोड़ रुपए की बिकवाली की

12 अगस्त को बाजार में नया चार महीने का हाई देखने को मिला। पिछले कारोबारी दिन यानी 12 अगस्त को बाजार 17700 के करीब बंद हुआ था। इस दिन बाजार को मेटल, तेल-गैस, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिला था। सेंसेक्स 130 अंकों की बढ़त के साथ 59463 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 39 अंकों की तेजी के साथ 17698 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था। पिछले पूरे हफ्ते के बाजार की चाल पर बात करें तो निफ्टी में 1.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। निफ्टी ने लगातार चौथे हफ्ते हायर हाई और हायर लो फार्मेशन के साथ बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।

Chartviewindia के मजहर मोहम्मद का कहना है कि निफ्टी शुक्रवार को 17720 के हाई पर पहुंचता दिखा। ऐसा लगता है कि निफ्टी ओवरबॉट जोन के साथ ही अपने अहम रजिस्टेंस लेवल पर पहुंच गया है। ऐसे में किसी नए ब्रेक आउट के लिए निफ्टी को 17800 के ऊपर बंद होना होगा। अगर ऐसा होता है तो फिर निफ्टी हमें 18114 के स्तर तक जाता दिख सकता है। वहीं, अगर निफ्टी पिछले कारोबारी दिन के लो 17597 के नीचे फिसलता है तो फिर इसमें हमें और कमजोरी देखने को मिल सकता है और निफ्टी हमें नीचे की तरफ 17359 के पहले लक्ष्य और उसके के भी नीचे जा सकता है।

ऐसे में ट्रेडर्स को तब तक फ्रेश लॉन्ग नहीं लेना चाहिए जब तक निफ्टी 17800 के ऊपर की क्लोजिंग नहीं देता। वहीं, अगर निफ्टी 17550 के नीचे जाता है तो फिर इसमें इंट्राडे में बिकावली के सौदे लिए जा सकते हैं।

बताते चलें कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को बाजार बंद था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें