12 अगस्त को बाजार में नया चार महीने का हाई देखने को मिला। पिछले कारोबारी दिन यानी 12 अगस्त को बाजार 17700 के करीब बंद हुआ था। इस दिन बाजार को मेटल, तेल-गैस, चुनिंदा बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों से अच्छा सपोर्ट मिला था। सेंसेक्स 130 अंकों की बढ़त के साथ 59463 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 39 अंकों की तेजी के साथ 17698 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया था। पिछले पूरे हफ्ते के बाजार की चाल पर बात करें तो निफ्टी में 1.7 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। निफ्टी ने लगातार चौथे हफ्ते हायर हाई और हायर लो फार्मेशन के साथ बुलिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।