Get App

Trade setup : आज बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup : हाल ही में आई गिरावट के बाद अब आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में तेजी लौटने की उम्मीद दिख रही है। 14 अगस्त को निफ्टी भी डाउनवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन के ऊपर बंद हुआ था। अब अगर निफ्टी 50-डे ईएमए को बनाए रखने में विफल रहता है, तो यह 19000 के स्तर तक करेक्ट हो सकता है। वहीं, अगर ये 19250 पर स्थित 50-डे ईएमए को बनाए रखने में सफल रहता है तो फिर इसमें 19500-19600 का स्तर देखने को मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 16, 2023 पर 2:22 AM
Trade setup : आज बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup : 14 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2324.23 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1460.90 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup : 14 अगस्त को आखिरी कारोबारी घंटे में निफ्टी में जोरदार रिवरी देखने को मिली। भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबारी सत्र में निफ्टी दिन की गिरावट से उबरते हुए हरे निशान में बंद हुआ। बाजार जानकारों का कहना है कि निफ्टी के टेक्निकल सेटअप से इस बात के संकेत मिलते हैं कि आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में एक बाउंस बैक देखने को मिल सकता है। पिछले कारोबारी दिन निफ्टी दिन के निचले स्तर से 177 अंक रिकवर हुआ था। कारोबार के अंत में ये 6 अंक की तेजी लेकर 19435 पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर निफ्टी ने लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक छोटे आकार के बुलिश कैंडलस्टिक का गठन किया था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से, यह पैटर्न हाई वेव जैसे कैंडल पैटर्न के गठन का संकेत देता है। आम तौर पर अच्छे करेक्शन या तेजी के बाद इस तरह के हाई वेव का बनना ट्रेंड में बदलाव का संकेत माना जाता। हाल ही में आई गिरावट के बाद अब आने वाले कारोबारी सत्रों में बाजार में तेजी लौटने की उम्मीद दिख रही है।

14 अगस्त को निफ्टी भी डाउनवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन के ऊपर बंद हुआ था। अब अगर निफ्टी 50-डे ईएमए को बनाए रखने में विफल रहता है, तो यह 19000 के स्तर तक करेक्ट हो सकता है। वहीं, अगर ये 19250 पर स्थित 50-डे ईएमए को बनाए रखने में सफल रहता है तो फिर इसमें 19500-19600 का स्तर देखने को मिल सकता है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें