Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

1 दिसंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1565.93 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2664.98 करोड़ रुपए की खरीदारी की

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2022 पर 7:41 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
02 दिसंबर को NSE पर चार स्टॉक Punjab National Bank, BHEL, Delta Corp और Indiabulls Housing Finance,F&O बैन में हैं

1 दिसंबर 2022 को लगातार 8वें दिन भारतीय बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स की रिकॉर्ड तोड़ रैली जारी रही। अच्छे मैक्रो इकोनॉमिक आंकड़ों और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। Sensex कल 185 अंकों की तेजी के साथ 63284 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 54 अंकों की तेजी लेकर 18812 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल ओपनिंग से नीचे बंद होते हुए डेली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया। कल बाजार में हमें ऊपरी स्तरों पर थोड़ा मुनाफा वसूली देखने को मिली थी।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी की कहना है कि कल के कारोबार में ऊपरी छोर पर एक छोटा निगेटिव कैंडल बनता दिखा था। तकनीकी नजरिए से देखें ते इस पैटर्न से बाजार में ऊपरी स्तरों पर थकान आने के संकेत मिलते हैं। हालांकि नए हाई पर निफ्टी की तेजी में थोड़ी सुस्ती आई है। इसके बावजूद ऊपरी स्तरों पर किसी निगेटिव ट्रेंड रिवर्सल की कोई पुष्टि नहीं हुई है। निफ्टी में शॉर्ट टर्म में तेजी रहने का ट्रेंड कायम है।

डेली चार्ट पर हायर टॉप्स और बॉटम्स जैसा पॉजिटिव चार्ट पैटर्न अभी भी बना हुआ है। ऊपरी स्तरों पर किसी हायर टॉप रिवर्सल पैटर्न के बनने के कोई संकेत नहीं हैं। शॉर्ट टर्म में निफ्टी अब हमें 19000 के करीब जाता नजर आ सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 18720 पर सपोर्ट दिख रहा है।

कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 0.7 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। कल के कारोबार में वोलैटिलिटी में भी कमी आई थी। India VIX कल 3.24 फीसदी घटकर 13.36 के स्तर पर आता दिखा था। ये बुल्स के लिए एक अच्छा संकेत है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें