Trade setup : 5 दिसंबर के कारोबारी सत्र में भी सपोर्ट बेस बाइंग देखने को मिली। इसके साथ ही गैप अप ओपनिंग के साथ लगातार 6वें दिन हायर हाई हायर लो भी बनता दिखा। इसको देखते हुए बाजार जानकारों की राय है कि निफ्टी में अभी और तेजी आएगी। उनका मानना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 21000 का स्तर पार कर सकता है। अगर निफ्टी इसके ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें जल्द ही 21,500 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 20,700-20,500 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index) डेली चार्ट पर 83 के ओवरबॉट लेवल पर पहुंच गया है। लेकिन डेली, वीकली और मंथली चार्ट पर अभी भी ये अपट्रेंड के संकेत दे रहा है।