Get App

Trade setup for today : मोमेंटम इंडीकेटर RSI 83 के आसपास, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर भी रहे नजर

Trade setup: 20,700 की स्ट्राइक पर 81.24 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 20,800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 67.22 कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। 19,900 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2023 पर 8:09 AM
Trade setup for today : मोमेंटम इंडीकेटर RSI 83 के आसपास, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर भी रहे नजर
Trade setup : 20,700 की स्ट्राइक पर 81.24 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

Trade setup : 5 दिसंबर के कारोबारी सत्र में भी सपोर्ट बेस बाइंग देखने को मिली। इसके साथ ही गैप अप ओपनिंग के साथ लगातार 6वें दिन हायर हाई हायर लो भी बनता दिखा। इसको देखते हुए बाजार जानकारों की राय है कि निफ्टी में अभी और तेजी आएगी। उनका मानना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 21000 का स्तर पार कर सकता है। अगर निफ्टी इसके ऊपर टिका रहता है तो फिर इसमें जल्द ही 21,500 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, नीचे की तरफ इसके लिए 20,700-20,500 के जोन में सपोर्ट दिख रहा है। मोमेंटम इंडीकेटर RSI (relative strength index) डेली चार्ट पर 83 के ओवरबॉट लेवल पर पहुंच गया है। लेकिन डेली, वीकली और मंथली चार्ट पर अभी भी ये अपट्रेंड के संकेत दे रहा है।

5 दिसंबर को, बीएसई सेंसेक्स 431 अंक बढ़कर 69,296 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 168 अंक चढ़कर 20,855 पर पहुंच गया। निफ्टी ने कल डेली स्केल पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। यह पैटर्न बताता है कि सूचकांक में कुछ मुनाफावसूली देखी गई है, लेकिन निचले स्तर पर खरीदारी आई है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें