Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:18000 की स्ट्राइक पर 1.15 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो फरवरी सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 17800 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 38.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े

Sunil Matkarअपडेटेड Feb 08, 2023 पर 7:37 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:7 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2559.96 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 639.82 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup: 7 फरवरी को बाजार में भारी वोलैटिलिटी रही। कारोबार को अंत में लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए थे। आरबीआई के ब्याज दरों पर आने वाले फैसले के पहले बाजार कल सावधान मुद्रा में नजर आया। ऑटो, एफएमसीजी, चुनिंदा आईटी और मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला था। कारोबार के अंत में Sensex 221अंक गिरकर 60286 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 43 अंकों की कमजोरी के साथ 17722 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर लोअर हाई लोअर लो फॉर्मेशन बनाते हुए एक बियरिश कैंडल बनाया। इससे बाजार में अस्थाई कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं।

कल के कारोबार में छोटे-मझोले शेयरों में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 0.02 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.71 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था। हालांकि कम होती वोलैटिलिटी से बाजार को कुछ सपोर्ट मिला। फीयर इंडेक्स इंडिया विक्स (India VIX)3.82 फीसदी गिरा और 14.69 से घटकर 14.13 पर आ गया।

एक्सपर्ट्स की राय

HDFC Securities के सुभाष गंगाधरन का कहना है कि बाजार का रुझान पॉजिटिव है लेकिन अगले कुछ कारोबारी सत्रों में बाजार में 17400-18000 की रेंज में कंसोलीडेशन कायम रहेगा। ऐसे में निवेशकों को पैसे बनाने के लिए स्टॉक विशेष रणनीति (stock-specific action)पर फोकस करना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें