Trade setup: 7 फरवरी को बाजार में भारी वोलैटिलिटी रही। कारोबार को अंत में लगातार दूसरे दिन सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में बंद हुए थे। आरबीआई के ब्याज दरों पर आने वाले फैसले के पहले बाजार कल सावधान मुद्रा में नजर आया। ऑटो, एफएमसीजी, चुनिंदा आईटी और मेटल शेयरों पर दबाव देखने को मिला था। कारोबार के अंत में Sensex 221अंक गिरकर 60286 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 43 अंकों की कमजोरी के साथ 17722 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने डेली चार्ट पर लोअर हाई लोअर लो फॉर्मेशन बनाते हुए एक बियरिश कैंडल बनाया। इससे बाजार में अस्थाई कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं।