Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि Niftyका शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर दिख रहा है। शॉर्ट टर्म में बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है। इस समय निफ्टी 17400-17300 के अहम सपोर्ट जोन के करीब दिख रहा है। ऐसे में इसमें निचले स्तरों से एक अपसाइड बाउंस की संभावना बन रही है

Sunil Matkarअपडेटेड Feb 23, 2023 पर 7:33 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:22 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 579.82 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इसी दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 371.56 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Trade setup:22 फरवरी को बाजार पर मंदड़ियों का दबदबा रहा। FOMC मिनट्स और पश्चिमी देशों को रूस की एक और न्यूक्लियर वार्निंग के बाद बाजर 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 928 अंक गिरकर 59,745 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 272 अंक टूटकर 17554 के स्तर पर बंद हुआ। फरवरी डेरीवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी के पहले कल के कारोबार में निफ्टी डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाता दिखा।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि कल के कारोबार में गैप-डाउन ओपनिंग के साथ डेली चार्ट पर एक लांग बीयर कैंडल बनता दिखा। टेक्निकल नजरिए से देखें तो इस पैटर्न से मार्केट में डाउनसाइड मोंमेंटम के मजबूत होने के संकेत मिलते हैं। हालकी कमजोरी ने शॉर्ट टर्म अपट्रेंड को डाउनसाइड अपट्रेंड में बदल दिया है।

निफ्टी कल लगातार चौथे कारोबारी दिन लोअर हाईज लोअर लोज बनाता दिखा और 17592 के स्तर पर स्थित 200-day EMA (exponential moving average)के नीचे बंद हुआ। इसके पहले बाजार में इस मूविंग एवरेज सपोर्ट के टूटने को बाद अच्छा अपसाइड बाउंस देखने को मिला है। ये EMA अब से पहले कई बार दोनों तरफ के मूव के लिए एक बड़े रिवर्सल प्वाइंट के रूप में काम कर चुका है।

नागराज शेट्टी का कहना है कि Nifty का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर दिख रहा है। शॉर्ट टर्म में बाजार में और गिरावट देखने को मिल सकती है। इस समय निफ्टी 17400-17300 के अहम सपोर्ट जोन के करीब दिख रहा है। ऐसे में इसमें निचले स्तरों से एक अपसाइड बाउंस की संभावना बन रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें