Trade setup:22 फरवरी को बाजार पर मंदड़ियों का दबदबा रहा। FOMC मिनट्स और पश्चिमी देशों को रूस की एक और न्यूक्लियर वार्निंग के बाद बाजर 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 928 अंक गिरकर 59,745 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 272 अंक टूटकर 17554 के स्तर पर बंद हुआ। फरवरी डेरीवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी के पहले कल के कारोबार में निफ्टी डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाता दिखा।