Trade setup : फरवरी डेरिवेटिव कॉन्ट्रेक्ट्स की एक्सपायरी के पहले बाजार में तेजी से गिरावट आई लेकिन डेली चार्ट पर हायर हाई, हायर लो का गठन बरकरार है। इसलिए वर्तमान कमजोरी इस पैटर्न के नए हायर बॉटम का नतीजा हो सकती है। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी को 21,800-21,700 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ 21,200-22,200 के स्तर पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।