Get App

Trade setup for today : शॉर्ट टर्म में कमजोरी कायम रहने की उम्मीद, 21700 का सपोर्ट टूटने पर निफ्टी में बड़ी गिरावट मुमकिन

Trade setup : मंथली बेसिस पर 22,200 की स्ट्राइक पर 1.56 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी को 21,800-21,700 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 29, 2024 पर 7:07 AM
Trade setup for today : शॉर्ट टर्म में कमजोरी कायम रहने की उम्मीद, 21700 का सपोर्ट टूटने पर निफ्टी में बड़ी गिरावट मुमकिन
Trade setup : ओपन इंटरेस्ट फ़्यूचर परसेंट के आधार पर पिछले दिन जिन 11 स्टॉक में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल, लौरस लैब्स, इंडस टावर्स, कोरोमंडल इंटरनेशनल और बर्जर पेंट्स के नाम शामिल हैं

Trade setup : फरवरी डेरिवेटिव कॉन्ट्रेक्ट्स की एक्सपायरी के पहले बाजार में तेजी से गिरावट आई लेकिन डेली चार्ट पर हायर हाई, हायर लो का गठन बरकरार है। इसलिए वर्तमान कमजोरी इस पैटर्न के नए हायर बॉटम का नतीजा हो सकती है। बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी को 21,800-21,700 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ 21,200-22,200 के स्तर पर रजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।

28 फरवरी को, बीएसई सेंसेक्स 790 अंक या 1.08 प्रतिशत गिरकर 72,306 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 247 अंक या 1.1 प्रतिशत गिरकर 21,951 पर बंद हुआ। निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। जिसने पिछले दो कारोबारी सत्रों की तेजी को अपनी चपेट में ले लिया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि तकनीकी रूप से यह गठन गिरावट की ओर रुझान का संकेत देता है और शॉर्ट टर्म में और कमजोरी की उम्मीद की जा सकती है। उनका मानना है कि नीचे की तरफ अगले अहम स्तर 21,800 और 21,700 के स्तर हैं। इन पर नजर रहनी चाहिए। अतीत में निफ्टी इन स्तरों के करीब से ही वापसी करता दिखा है। लेकिन अगर निफ्टी 21,700 से भी नीचे फिसल जाता है तो फिर निकट अवधि में तेज गिरावट आ सकती है। निफ्टी के लिए तत्काल तत्काल रजिस्टेंस 22,150-22,200 के स्तर के आसपास दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनो के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीने से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें