Trade setup : दिन के निचले स्तर से तेज रिकवरी और क्लोजिंग बेसिस पर लगातार 21,500 के सपोर्ट को बनाए रखने के साथ-साथ अपवर्ड स्लोपिंग सपोर्ट ट्रेंडलाइन पर दिख रहे सपोर्ट को ध्यान में रखते हुए लगता है कि निफ्टीआने वाले सत्रों में 21,700-21,850 के जोन में स्थित अगले रजिस्टेंस की और बढ़ता दिख सकता है। लेकिन बाजार जानकारों का कहना है कि कुल मिलाकर निफ्टी अभी भी चालू माह की शुरुआत से ही 300-400 अंक के दायरे में ही घूम रहा है।