Trade setup : निफ्टी 50 इंडेक्स 11 जनवरी को डाउनवर्ड स्लोपिंग रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन (21,725 के आसपास 11 जनवरी को दिन का उच्चतम स्तर) से ऊपर जाने में विफल रहा। हालांकि इसमें हायर हाई हायर लो फॉर्मेशन देखने को मिला। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि मोटे तौर पर निफ्टी के तब तक सीमित रहने की संभावना है जब तक कि यह 21,725-21,750 के स्तर से नीचे नहीं जाता। अगर निफ्टी 21,500 अंक के सपोर्ट को बनाए रखते हुए इस रजिस्टेंस को पार कर जाता है तो फिर इसमें 21,834 के रिकॉर्ड हाई की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।