Trade setup:21 जुलाई को बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिली थी। इंफोसिस और एचयूएल के कमजोर गाइडेंस ने मार्केट सेंटीमेंट पर निगेटिव असर दिखाया। निवेशकों और ट्रेंडरों ने हैवी वेट रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के नतीजों के आने से पहले सावधानी बरती। कारोबार को अंत में सेंसेक्स 888 अंक गिरकर 66,684 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 234 अंक गिरकर 19745 पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर इसने लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनया। ऑवरली चार्ट पर इंडेक्स ने 50-डे ईएमए (19,704) पर सपोर्ट लिया और डेली चार्ट पर, इसने 19700 के तत्काल सपोर्ट को बनाए रखा।