Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

Trade setup:निफ्टी के लिए 19700 पर पर बड़ा सपोर्ट है। इस लेवल पर ही सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली है। अगर इंडेक्स इस लेवल को तोड़ता है तो इससे बाजार में करेक्शन आ सकता है। ऊपर की ओर 20000 के स्तर पर निफ्टी के लिए रजिस्टेंस दिख रहा है। अब निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19706 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19662 और 19590 पर स्थित हैं

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 24, 2023 पर 7:07 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Trade setup:24 जुलाई को NSE पर 6 स्टॉक्स बलरामपुर चीनी मिल्स, डेल्टा कॉर्प, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स, मणप्पुरम फाइनेंस और पंजाब नेशनल बैंक F&O बैन में हैं

Trade setup:21 जुलाई को बाजार में तेज बिकवाली देखने को मिली थी। इंफोसिस और एचयूएल के कमजोर गाइडेंस ने मार्केट सेंटीमेंट पर निगेटिव असर दिखाया। निवेशकों और ट्रेंडरों ने हैवी वेट रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के नतीजों के आने से पहले सावधानी बरती। कारोबार को अंत में सेंसेक्स 888 अंक गिरकर 66,684 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 234 अंक गिरकर 19745 पर बंद हुआ। डेली चार्ट पर इसने लॉन्ग अपर शैडो के साथ एक बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनया। ऑवरली चार्ट पर इंडेक्स ने 50-डे ईएमए (19,704) पर सपोर्ट लिया और डेली चार्ट पर, इसने 19700 के तत्काल सपोर्ट को बनाए रखा।

ब्रॉडर मार्केट में मिलाजुला रुझान देखने को मिला था। बाजार में दो बढ़ने वाले शेयरों तीन गिरने वाले शेयर देखने को मिले थे। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.4 फीसदी गिरकर बंद हुआ था। जबकि स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की तेजी आई थी। वोलैटिलिटी भी दिन के हाई से कम होकर सेटल हुई थी। ये निकट अवधि में बाजार में स्थिरता का संकेत है। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 2.54 फीसदी गिरकर 11.49 के स्तर पर आ गया था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के रूपक डे का कहना है कि निफ्टी के लिए 19700 पर पर बड़ा सपोर्ट है। इस लेवल पर ही सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली है। अगर इंडेक्स इस लेवल को तोड़ता है तो इससे बाजार में करेक्शन आ सकता है। ऊपर की ओर 20000 के स्तर पर निफ्टी के लिए रजिस्टेंस दिख रहा है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें