Get App

Trade setup for today : बुधवार की तेजी जारी रहने की उम्मीद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: डेली चार्ट पर निफ्टी के लिए 19,700- 19,680 के जोन में सपोर्ट देखने को मिला। यहां से इसमें एक तेज रिकवरी देखने को मिली। ये सपोर्ट लेवल से खरीदारी आने का संकेत है। हालांकि, कल के कारोबारी सत्र में मार्केट ब्रेड्थ मंदड़ियों के पक्ष में था क्योंकि एनएसई पर हर दो बढ़ने वाले शेयरों पर लगभग तीन शेयरों में गिरावट आई थी। नतीजतन, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 23, 2023 पर 7:52 AM
Trade setup for today : बुधवार की तेजी जारी रहने की उम्मीद, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी को 19,950 और फिर 20,000 के स्तर तक बढ़ने के लिए 19,800 के ऊपर टिके रहना होगा। जबकि, इसके लिए 19,750 और फिर 19,650 पर सपोर्ट दिख रहा है

Trade setup : 22 नवंबर को सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद निफ्टी 50 इंडेक्स 19,800 के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी इस निशान से ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो आने वाले सत्रों में ये 19,900-20,000 की तरफ जाता दिख सकता है। आफ्सन आंकड़ों से भी कुछ ऐसा ही संकेत मिल रहा है। निफ्टी के लिए अब 19,700-19,500 को जोन में सपोर्ट है। 22 नवंबर को, बीएसई सेंसेक्स 92.5 अंक बढ़कर 66,023 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 28 अंक बढ़कर 19,811.8 पर बंद हुआ था। ये 20 सितंबर के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। निफ्टी ने डेली चार्ट पर कल लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।

डेली चार्ट पर निफ्टी के लिए 19,700- 19,680 के जोन में सपोर्ट देखने को मिला। यहां से इसमें एक तेज रिकवरी देखने को मिली। ये सपोर्ट लेवल से खरीदारी आने का संकेत है। हालांकि, कल के कारोबारी सत्र में मार्केट ब्रेड्थ मंदड़ियों के पक्ष में था क्योंकि एनएसई पर हर दो बढ़ने वाले शेयरों पर लगभग तीन शेयरों में गिरावट आई थी। नतीजतन, निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.3 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ था।

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि बाजार में अगले कुछ कारोबारी सत्रों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है। बाजार में बुधवार को शुरू हुई तेजी 19,930 के स्तर तक जाती दिख सकती है। नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 19,670-19,650 पर सपोर्ट दिख रहा है।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के चंदन तापड़िया का कहना है कि निफ्टी को 19,950 और फिर 20,000 के स्तर तक बढ़ने के लिए 19,800 के ऊपर टिके रहना होगा। जबकि, इसके लिए 19,750 और फिर 19,650 पर सपोर्ट दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें