Trade setup : 22 नवंबर को सीमित दायरे में कारोबार करने के बाद निफ्टी 50 इंडेक्स 19,800 के स्तर से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी इस निशान से ऊपर बने रहने में कामयाब रहता है तो आने वाले सत्रों में ये 19,900-20,000 की तरफ जाता दिख सकता है। आफ्सन आंकड़ों से भी कुछ ऐसा ही संकेत मिल रहा है। निफ्टी के लिए अब 19,700-19,500 को जोन में सपोर्ट है। 22 नवंबर को, बीएसई सेंसेक्स 92.5 अंक बढ़कर 66,023 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 28 अंक बढ़कर 19,811.8 पर बंद हुआ था। ये 20 सितंबर के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। निफ्टी ने डेली चार्ट पर कल लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया था।