Get App

Trade setup for today : निफ्टी में तेजी का रुझान बरकरार, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup: निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 19,774 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 19,759 और 19,735 पर स्थित हैं। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 19,823 फिर 19,838 और 19,863 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 43,622 और उसके बाद दूसरे बड़े सपोर्ट 43,565 और 43,474 पर स्थित हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 28, 2023 पर 6:40 AM
Trade setup for today : निफ्टी में तेजी का रुझान बरकरार, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup: 19,800 की स्ट्राइक पर 76.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

Trade setup : बाजार 1 हफ्ते से ज्यादा समय से दायरे में घूम रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि अब ये 19,620-19,875 के दायरे को तोड़ता दिख सकता है। अगर ये दायरा ऊपर ओर टूटता है तो फिर निफ्टी में 19,900-20,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर ये दायरा नीचे की तरफ टूटता है तो फिर इसमें 19,500-19,300 का स्तर देखने को मिल सकता है। लेकिन जानकारों का ये भी कहना है कि इस समय निफ्टी में गिरावट के संकेत नहीं दिख रहे हैं।

24 नवंबर को सेंसेक्स 48 अंक गिरकर 65,970 पर और निफ्टी 7 अंक गिरकर 19,795 पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली स्केल पर माइनर अपर और लोअर शैडो के साथ एक स्मॉल बियरिश कैंडलस्टिक बनाया था। बता दें कि 27 नवंबर को गुरुनानक जयंती के अवसर पर बाजार बंद था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि बाजार का यह एक्शन निफ्टी में साइडवेज मूवमेंट का संकेत है। ऐसा पिछले पांच-छह कारोबारी सत्रों से देखने को मिल रहा है। यह इस बात का संकेत है कि बाजार 19,875-19,650 के स्तर से आगे बढ़ने के लिए ट्रिगर्स का इंतजार कर रहा है।

शेट्टी का कहना है कि निफ्टी में नियर टर्म में तेजी का रुझान बरकरार रहेगा। हालिया विधानसभा चुनावों के संकेत (30 नवंबर को एग्जिट पोल की भविष्यवाणी और 3 दिसंबर को नतीजे) बाजार के रुझान तय कर सकते। इस घटना के चलते दोनों ओर तेज हलचल होने की संभावना है। अगर निफ्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें