Trade setup : बाजार 1 हफ्ते से ज्यादा समय से दायरे में घूम रहा है। बाजार जानकारों का कहना है कि अब ये 19,620-19,875 के दायरे को तोड़ता दिख सकता है। अगर ये दायरा ऊपर ओर टूटता है तो फिर निफ्टी में 19,900-20,000 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर ये दायरा नीचे की तरफ टूटता है तो फिर इसमें 19,500-19,300 का स्तर देखने को मिल सकता है। लेकिन जानकारों का ये भी कहना है कि इस समय निफ्टी में गिरावट के संकेत नहीं दिख रहे हैं।