Get App

Trade setup for today : बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत, मुनाफे के सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर

Trade setup : 25 अक्टूबर को बीएसई सेंसेक्स 523 अंक गिरकर 64049 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 160 अंक गिरकर 19122 पर बंद हुआ था। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में बेंचमार्क की तुलना में कम गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.65 फीसदी और 0.24 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए थे। मार्केट ब्रेड्थ भी मंदड़ियों के पक्ष में थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 26, 2023 पर 8:14 AM
Trade setup for today : बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत, मुनाफे के सौदे पकड़ने के लिए इन आंकड़ों पर रहे नजर
Trade setup : 19000 की स्ट्राइक पर 1.22 करोड़ कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

Trade setup : कल एक और कारोबारी सत्र में निफ्टी लॉन्ग बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाता दिखा। इसके साथ ही इसने सप्ताहिक आधार पर भी बियरिश कैंडल बनाया है। 25 अक्टूबर के निफ्टी लोअर हाइज और लोअर लोज फॉर्मेशन भी करता दिखा। अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या मंथली एफएंडओ एक्सपायरी सत्र में यहां से बाजार में और गिरावट आएगी या फिर इसमें वतर्मान स्तरों के आसपास स्थिरता आती दिखेगी? बाजार जानकारों का कहना है कि 20-वीक ईएमए और अगस्त के निचले स्तर के टूटने के साथ ही बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत बनती दिख रही है। अब अगर आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 19000 को भी तोड़ता है तो फिर ये 18800-18900 से भी नीचे जाता दिख सकता है। वहीं, अगर कोई बाउंस बैक आता है तो फिर इसके लिए 19300 पर तत्काल रजिस्टेंस होगा।

25 अक्टूबर को बीएसई सेंसेक्स 523 अंक गिरकर 64,049 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 160 अंक गिरकर 19122 पर बंद हुआ था। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में बेंचमार्क की तुलना में कम गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.65 फीसदी और 0.24 फीसदी गिरावट के साथ बंद हुए थे। मार्केट ब्रेड्थ भी मंदड़ियों के पक्ष में थी। एनएसई पर 593 शेयरों की बढ़त के मुकाबले लगभग 1506 शेयरों में गिरावट आई थी।

एक्सपर्ट की राय

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक लॉन्ग बियरिश कैंडल बनाया है। यह पिछले दो कारोबारी सत्रों से बाजार में तेज गिरावट का संकेत दे रहा है। निफ्टी में 19300-19250 का तत्काल सपोर्ट भी टूटता दिखा है। ये भी एक बड़ा निगेटिव संकेत है। वर्तमान में निफ्टी 19120 पर स्थित लॉन्ग टर्म सपोर्ट के पास दिख रहा है। अगर ये सपोर्ट भी टूटता है तो फिर और कमजोरी आएगी। ऐसे में निफ्टी का शॉर्ट टर्म ट्रेंड तो निगेटिव ही दिख रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें