Trade setup : कल एक और कारोबारी सत्र में निफ्टी लॉन्ग बियरिश कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाता दिखा। इसके साथ ही इसने सप्ताहिक आधार पर भी बियरिश कैंडल बनाया है। 25 अक्टूबर के निफ्टी लोअर हाइज और लोअर लोज फॉर्मेशन भी करता दिखा। अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या मंथली एफएंडओ एक्सपायरी सत्र में यहां से बाजार में और गिरावट आएगी या फिर इसमें वतर्मान स्तरों के आसपास स्थिरता आती दिखेगी? बाजार जानकारों का कहना है कि 20-वीक ईएमए और अगस्त के निचले स्तर के टूटने के साथ ही बाजार पर मंदड़ियों की पकड़ मजबूत बनती दिख रही है। अब अगर आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी 19000 को भी तोड़ता है तो फिर ये 18800-18900 से भी नीचे जाता दिख सकता है। वहीं, अगर कोई बाउंस बैक आता है तो फिर इसके लिए 19300 पर तत्काल रजिस्टेंस होगा।