Get App

Trade setup for today : मार्केट का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर, उछाल में बिकवाली की रणनीति इस्तेमाल करने की सलाह

Trade setup: जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी एक मजबूत सपोर्ट के करीब पहुंच गया है। इसके साथ ही अब ये ऑवरली चार्ट पर ओवरसोल्ड दिखाई दे रहा है। ऐसे में निफ्टी में 19000-19050 तक के पुलबैक की उम्मीद दिख रही है। हालांकि, यह केवल एक अस्थायी उछाल होगा जो ज्यादा टिक नहीं पाएगा। मार्केट का ओवर ऑल ट्रेंड निगेटिव बना हुआ है। शॉर्ट टर्म में निफ्टी 18500 के स्तर तक फिसल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2023 पर 8:58 AM
Trade setup for today : मार्केट का शॉर्ट टर्म ट्रेंड कमजोर, उछाल में बिकवाली की रणनीति इस्तेमाल करने की सलाह
Trade setup : 26 अक्टूबर को मंथली एक्सपायरी वाले दिन निफ्टी 1.4 फीसदी या 265 अंक गिरकर 18,857 पर बंद हुआ था। बीएसई सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा गिरकर 63,148 पर बंद हुआ

Trade setup : 26 अक्टूबर को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी कल इस साल के अप्रैल के बाद पहली बार 18830 पर स्थित 200-डे EMA (exponential moving average) को हिट करता दिखा। निफ्टी ने डेली चार्ट पर थ्री ब्लैक क्रो कैंडलिस्टिंग पैटर्न बनाया। यह एक बियरिश पैटर्न होता है। अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या बाजार में अभी और करेक्शन आएगा। या फिर काफी ज्यादा बिकवाली हो जाने के बाद अब एक बाउंस बैक देखने को मिल सकता है? ध्यान देने की बात ये है कि मोमेंटम इंडीकेटर RSI(relative strength index) 26.74 के लेवल पर दिख रहा है जो बाजार के काफी ज्यादा ओवरसोल्ड होने का संकेत हैं।

बाजार जानकारों का कहना है कि मंदी की भावना को देखते हुए निकट अवधि में कोई भी उछाल टिकाऊ होने की संभावना नहीं है और आने वाले दिनों में निफ्टी 18600-18500 तक टूट सकता है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों में तीन लॉन्ग बियरिश कैंडल देखने को मिली हैं, जो मंदी वाले थ्री ब्लैक क्रो कैंडलिस्टिंग पैटर्न का संकेत दे रही हैं। इससे संकेत मिलता है कि शॉर्ट टर्म में बाजार में गिरावट का ट्रेंड जारी रहेगा। हालांकि निफ्टी के लिए अहम मूविंग एवरेज पर सपोर्ट दिख रहा है, फिर भी निचले स्तर से किसी उलटफेर का कोई संकेत नहीं है।

डेली चार्ट पर लोअर टॉप और लार्ज डिग्री बॉटम जैसा निगेटिव पैटर्न बरकरार है और बाजार को इस क्रम का एक नया लोअर बॉटम बनाने के लिए सपोर्ट मिल रहा है। उनका कहना है कि फिर भी निचले स्तर पर किसी बॉटम फॉर्मेशन का कोई संकेत नहीं है। ऐसे में नागराज को लगता है कि निफ्टी का शॉर्ट टर्म रुझान निगेटिव बना हुआ है। हालांकि उनका ये भी मानना है कि ओवरसोल्ड जोन में जाने के बाद, निचले स्तर से एक उछाल आने की भी संभावना है। लेकिन 18800 के नीचे जाने पर निफ्टी नियर टर्म में 18500-18600 तक अगली गिरावट देख सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें