Trade setup : 26 अक्टूबर को बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली। निफ्टी कल इस साल के अप्रैल के बाद पहली बार 18830 पर स्थित 200-डे EMA (exponential moving average) को हिट करता दिखा। निफ्टी ने डेली चार्ट पर थ्री ब्लैक क्रो कैंडलिस्टिंग पैटर्न बनाया। यह एक बियरिश पैटर्न होता है। अब ऐसे में सवाल ये है कि क्या बाजार में अभी और करेक्शन आएगा। या फिर काफी ज्यादा बिकवाली हो जाने के बाद अब एक बाउंस बैक देखने को मिल सकता है? ध्यान देने की बात ये है कि मोमेंटम इंडीकेटर RSI(relative strength index) 26.74 के लेवल पर दिख रहा है जो बाजार के काफी ज्यादा ओवरसोल्ड होने का संकेत हैं।