पिछले तीन दिनों की गिरावट से उबरते हुए बाजार 12 अक्टूबर को एक बार फिर से वापसी करता दिखा। चौतरफा खरीदारी के दम पर निफ्टी 17000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में Sensex करीब 480 अंक बढ़कर 57626 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140 अंक बढ़कर 17124 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल या इनसाइड बार जैसा पैटर्न बनाया।