Get App

Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

12 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 542.36 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 85.32 करोड़ रुपए की खरीदारी की

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Oct 13, 2022 पर 8:35 AM
Trade setup for today: बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
17000 की स्ट्राइक पर 41.42 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अक्टूबर सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा

पिछले तीन दिनों की गिरावट से उबरते हुए बाजार 12 अक्टूबर को एक बार फिर से वापसी करता दिखा। चौतरफा खरीदारी के दम पर निफ्टी 17000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में Sensex करीब 480 अंक बढ़कर 57626 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140 अंक बढ़कर 17124 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल या इनसाइड बार जैसा पैटर्न बनाया।

GEPL Capital के विज्ञान सावंत का कहना है कि डेली टाइमफ्रेम पर निफ्टी ने बिग बियरिश कैंडल पैटर्न के बाद एक इनसाइड डे कैंडल पैटर्न बनाया है। ये शॉर्ट टर्म में 16950 के स्तर के करीब एक मजबूत डिमांड जोन का संकेत है। मोमोंटम इंडीकेटर RSI 45 के आसपास टिका हुआ है। ये शॉर्ट से मीडियम टर्म के लिए दिशा साफ न होने का संकेत है। ओवरऑल चार्ट पैटर्न और इंडीकेटर सेटअप को देखते हुए लगता है कि शॉर्ट से मीडियम टर्म में निफ्टी 16740-17430 के बड़े दायरे में घूमता दिखेगा।

कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी। Nifty Midcap 100 index कल 0.60 फीसदी की तेजी हासिल करने में कामयाब रहा था। वहीं, Smallcap 100 index 0.80 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें