बाजार में कल लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रूपए की बढ़ती कमजोरी और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार सेंटीमेंट पर अपना असर दिखाया। कल के कारोबार में बाजार दबाव में रहा था। हलांकि निचले स्तरों से इसमें रिकवरी भी दिखी थी। सेंसेक्स में कल 365 अंकों का गिरावट देखने को मिली थी और ये 54,471के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 109 अंकों की गिरावट के साथ 16,302 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल एक बुलिश कैंडल बनाया था जो डेली चार्ट पर स्पिंग टॉप जैसा नजर आ रहा था। ये बुल्स और बीयर में अनिश्चितता की ओर इशारा कर रहा है।