Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

मंदी की आहट में ग्लोबल बाजारों में कल फिर बिकवाली देखने को मिली। DOW और S&P 1 साल के निचले स्तर पर जाते नजर आए। कल के कारोबार में नैस्डेक 500 अंकों से ज्यादा टूटा

MoneyControl Newsअपडेटेड May 10, 2022 पर 8:39 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
Rainbow Childrens Medicare के IPO की लिस्टिंग आज होगी। इसका इश्यू प्राइस 542 रुपये प्रति शेयर है। ये IPO 12 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था

बाजार में कल लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रूपए की बढ़ती कमजोरी और कमजोर ग्लोबल संकेतों ने बाजार सेंटीमेंट पर अपना असर दिखाया। कल के कारोबार में बाजार दबाव में रहा था। हलांकि निचले स्तरों से इसमें रिकवरी भी दिखी थी। सेंसेक्स में कल 365 अंकों का गिरावट देखने को मिली थी और ये 54,471के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 109 अंकों की गिरावट के साथ 16,302 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल एक बुलिश कैंडल बनाया था जो डेली चार्ट पर स्पिंग टॉप जैसा नजर आ रहा था। ये बुल्स और बीयर में अनिश्चितता की ओर इशारा कर रहा है।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि यह पैटर्न अंडरलाइंग में हाई वोलैटिलिटी को दर्शाता है। सामान्यतौर पर एक गिरावट के बाद या सपोर्ट के पास आकार लेने वाला इस तरह का फार्मेशन कन्फर्मेशन के बाद एक अपसाइड रिवर्सल पैटर्न के रूप में काम करता है। लेकिन, "निफ्टी का शॉर्ट टर्म अंडरलेइंग ट्रेंड नकारात्मक बना हुआ है और फिर भी अभी तक किसी बॉटम रिवर्सल की कोई पुष्टि नहीं हुई है"।

शेट्टी ने आगे कहा कि जब तक बाजार अगले 1-2 सत्रों में तेजी के साफ संकेत नहीं देता है, तब तक ऊपर की ओर उछाल की संभावना नहीं है। "यहां से आने वाला कोई उछाल अल्पकालिक हो सकता है और यह एक उछाल में बिकवाली का अवसर हो सकता है। निफ्टी निकट अवधि में नीचे की तरफ15,700 के स्तर तक भी जा सकता है।"

कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे मझोले शेयरों पर भी बिकवाली का दबाव देखने को मिला था। एनएसई पर 1 बढ़ने वाले शेयर पर करीब 4 बिकने वाले शेयर देखने को मिले थे। कल के कारोबार में निफ्टी मिड कैप और स्मॉल कैप में क्रमश: 1.8 फीसदी और 2.1 फीसदीकी गिरावट देखने को मिली थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें