कल यानी 10 मई के कारोबार में बाजार आखिरी कारोबारी घंटे में अपनी सारी बढ़त गवांते हुए लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ। मेटल और टेक्नोलॉजी शेयरों के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बाजार सेंटीमेंट पर अपना असर दिखाया। कमजोर एशियाई बाजारों और रुपए की कमजोरी में बाजार सेंटीमेंट को चोट पहुंचाई।