Market Trade setup: एक हफ़्ते के कंसोलीडेशन के बाद दलाल स्ट्रीट पर बुल्स वापस लौटते दिखे। निफ्टी 17 मार्च को 0.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,500 के पार चला गया। बाजार को अच्छे ग्लोबल संकेतों से फायदा मिला। निफ्टी बोलिंगर बैंड (22,560) की मिडलाइन के साथ ही 20-डे ईएमए (22,600) पर पहुंच गया है। साथ ही बुल्स के लिए वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX भी अनुकूल है। अगर निफ्टी आगामी सत्रों में अपनी तेजी को जारी रखता है, तो इसे 22,600-22,700 पर रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इस जोन से ऊपर बने रहने पर निफ्टी में 23,000 की ओर मजबूत अपट्रेंड के लिए दरवाजे खुल सकते हैं। हालांकि,जब तक इंडेक्स इस जोन से नीचे नहीं आता, तब तक कंसोलीडेशन जारी रह सकता है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए 22,300 पर सपोर्ट दिख रहा है।