Market Trade setup: 4 अप्रैल को निफ्टी में 1.5 फीसदी की तेज गिरावट आई। दलाल स्ट्रीट पर मंदड़िए हावी रहे। इसके चलते 25 मार्च के हालिया स्विंग हाई के बाद इंडेक्स 1,000 अंक नीचे फिसल गया। ग्लोबल बाजारों में कमजोरी ने हमारे बाजारों पर भी दबाव बनाया। नैस्डैक बियर जोन में प्रवेश कर गया है। ट्रम्प के टैरिफ के एक दिन बाद सभी अमेरिकी प्रोडक्टों पर 34 फीसदी टैरिफ लगाने के चीन के जवाबी कार्रवाई ने अमेरिकी में मंदी आने की आशंकाओं को बढ़ा दिया। निफ्टी 50 इंडेक्स बोलिंगर बैंड के निचले बैंड में प्रवेश कर गया है जो आगे की कमजोरी आने का संकेत है। इसके लिए अगला महत्वपूर्ण सपोर्ट 22,500 पर है। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर यह सपोर्ट टूटा तो गिरावट 22,300 के स्तर की ओर बढ़ सकती है। हालांकि, किसी उछाल के मामले में निफ्टी के लिए 23,000 के स्तर पर तत्काल रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है।