पिछले हफ्ते 17 दिसंबर को बाजार दो हफ्ते के निचले स्तरों के छूता नजर आया। कमजोर ग्लोबल संकेतों, करोना के नए वैरिएंट से जुड़ी चिंताओं, दुनिया के अहम केंद्रीय बैंकों के रुख में आ रही कड़ाई और बैंक ऑफ इंग्लैंड की तरफ से की गई एकाएक रेट बढ़ोत्तरी ने बाजार सेंटीमेंट पर निगेटिव असर पड़ा। जिसके चलते BSE Sensex 889.40 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 57,012 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 263 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 16,985.20 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बड़ा बियरिश कैंडल बनाया है। पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और इसने वीकली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया।