Get App

Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 35,252.21 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 34,885.8 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 36,267.91 फिर 36,917.2 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 20, 2021 पर 8:40 AM
Trade setup for today:बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
पिछले हफ्ते दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। Nifty Midcap और Smallcap इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी गिरावट के साथ बैंद हुए थे।

पिछले हफ्ते 17 दिसंबर को बाजार दो हफ्ते के निचले स्तरों के छूता नजर आया। कमजोर ग्लोबल संकेतों, करोना के नए वैरिएंट से जुड़ी चिंताओं, दुनिया के अहम केंद्रीय बैंकों के रुख में आ रही कड़ाई और बैंक ऑफ इंग्लैंड की तरफ से की गई एकाएक रेट बढ़ोत्तरी ने बाजार सेंटीमेंट पर निगेटिव असर पड़ा। जिसके चलते BSE Sensex 889.40 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 57,012 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स 263 अंक यानी 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 16,985.20 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक बड़ा बियरिश कैंडल बनाया है। पिछले हफ्ते के दौरान निफ्टी में 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और इसने वीकली चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाया।

पिछले हफ्ते दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली। Nifty Midcap और Smallcap इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी गिरावट के साथ बैंद हुए थे।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकडे दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें