Get App

Intraday trading guide:जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल, कहां होगी कमाई

10 मार्च को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,981.15 करोड़ रुपए की बिकवाली की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 945.71 करोड़ रुपए की खरीदारी की.

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 11, 2022 पर 8:53 AM
Intraday trading guide:जानिए आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल, कहां होगी कमाई
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 34,004 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 33,533 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 35,160 फिर 35,845 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.

कल के कारोबार में कमोडिटी कीमतों में गिरावट, अच्छे ग्लोबल संकेतों और पांच में से चार राज्यों में बीजेपी की जीत ने बाजार में जोश भर दिया है और लगातार तीसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। BSE Sensex 817 अंक बढ़कर 55,464 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 249 अंकों की बढ़त के साथ 16,595 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बियरिश बेल्ट होल्ड कैंडल बनाया।

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि पिछले तीन कारोबारी सत्रों में बाजार में करीब 1,000 अंकों की जोरदार पुलबैक रैली देखने को मिली है। निफ्टी के लिए 16,200 और उसके बाद 16,500 पर स्थित रजिस्टेंस हाल ही में टूट गए । लेकिन बाजार ऊपरी स्तरों पर टिके रहने में कामयाब नहीं रहा। अब यहां से आने वाली किसी गिरावट में निफ्टी के लिए 16,500 और 16,200 पर सपोर्ट मिल सकता है। लेकिन यहां से आने वाली किसी तेजी में निफ्टी के लिए 16,800-17,000 पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

कल के कारोबार में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों ने भी अपना दम दिखाया। निफ्टी मिडकैप में 0.91 और समॉलकैप में 1.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें