Nifty trend : कल 20 अगस्त को बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही। इसने आखिरकार 5 अगस्त को बने मंदी के गैप को पाट दिया। 20 अगस्त को निफ्टी 126 अंक बढ़कर 24,699 पर बंद हुआ। मोमेंटम इंडीकेटर आरएसआई (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) में तेजी का रझान देखने को मिला। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 24,650 का बचाव करने में सफल रहता है और उसी स्तर के आसपास कंसोलीडेट होता है तो आने वाले कारोबारी सत्रों में इसके 24,800-24,900 की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। वहीं, नीचेकी तरफ निफ्टी के लिए 24,500 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
