Trade Spotlight : आने वाले कारोबारी सत्रो में सेंसेक्स-निफ्टी के साथ-साथ ब्रॉडर मार्केट में भी कंसोलीडेशन होने की उम्मीद है। निफ्टी 50 इंडेक्स के अगले कुछ दिनों में 20200-19900 रेंज में रहने की संभावना है। बाजार जानकारों का कहना है कि इस रेंज के दोनों ओर किसी भी निर्णायक ब्रेक आउट से बाजार को दिशा मिल सकती है। 20 सितंबर को होने वाली दो दिवसीय यूएस फेड पॉलिसी मीट के नतीजों के आने तक ये कंसोलीडेशन कायम रह सकता है। 18 सितंबर को, निफ्टी 59 अंक फिसलकर 20133 पर बंद हुआ था। वहीं, बीएसई सेंसेक्स 240 अंक से ज्यादा गिरकर 67597 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 0.40 फीसदी और 0.50 फीसदी की गिरावट आई थी।