Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट : डॉ. रेड्डीज लैब्स, केपीआर मिल और सन टीवी नेटवर्क में अब क्या करें?

Trade Spotlight : 18 अक्टूबर को डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, केपीआर मिल और सन टीवी नेटवर्क में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज़ 2.4 फीसदी बढ़कर 5,677.5 रुपये पर बंद हुआ था। केपीआर मिल मजबूत वॉल्यूम के साथ 3.4 फीसदी की बढ़त लेकर 820.3 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। सन टीवी नेटवर्क अपने मल्टी ईयर हाई पर कारोबार कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 19, 2023 पर 10:19 AM
ट्रेड स्पॉटलाइट : डॉ. रेड्डीज लैब्स, केपीआर मिल और सन टीवी नेटवर्क में अब क्या करें?
Trade Spotlight : कल के कारोबारी सत्र में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था

Trade Spotlight : 1 दिन की तेजी के बाद बाजार 18 अक्टूबर को एक बार फिर बिकवाली के दबाव में आ गया। निफ्टी कल 19700 के नीचे फिसलकर बंद हुआ था। ये इसका 20 डे EMA (exponential moving average) भी है। 18 अक्टूबर को निफ्टी 50 इंडेक्स 140 अंक गिरकर 19671 पर और बीएसई सेंसेक्स 550 अंक से ज्यादा फिसलकर 65877 पर पहुंच गया। बाजार जानकारों का कहना है कि अगर कमजोरी जारी रहती है और निफ्टी 19600 पर स्थित 50-day EMA के नीचे जाता है तो फिर ये 19,480 पर स्थित पिछले हफ्ते के निचले स्तर तक फिसल सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 19,750-19,850 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जबकि, नीचे की तरफ 19600 पर निफ्टी के लिए तत्काल सपोर्ट है।

कल के कारोबारी सत्र में दिग्गजों के साथ ही छोटे-मझोले शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली थी। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.9 फीसदी और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

18 अक्टूबर को डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, केपीआर मिल और सन टीवी नेटवर्क में जोरदार एक्शन देखने को मिला था। डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज़ 2.4 फीसदी बढ़कर 5,677.5 रुपये पर बंद हुआ था। केपीआर मिल मजबूत वॉल्यूम के साथ 3.4 फीसदी की बढ़त लेकर 820.3 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ था। सन टीवी नेटवर्क अपने मल्टी ईयर हाई पर कारोबार कर रहा है। कल ये स्टॉक 3 फीसदी बढ़कर 661.8 रुपये पर बंद हुआ जो 1 नवंबर, 2018 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है।

आइए देखते हैं कि अब इन स्टॉक्स पर क्या है आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के जिगर एस पटेल की ट्रेडिंग रणनीति

सब समाचार

+ और भी पढ़ें