Trade Spotlight : कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में दिन के निचले स्तरों से आई रिकवरी के चलते कल 6 सितंबर को बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। इसके अलावा निफ्टी में कल लगातार चौथे दिन हायर हाईज फॉर्मेंशन देखने को मिला। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 19600 को ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 19800 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 19500-19400 पर सपोर्ट देखने को मिल सकता है।