Get App

Trade Spotlight : ईआईडी पैरी, एलआईसी ऑफ इंडिया और केईसी इंटरनेशनल में अब क्या करें?

Trade Spotlight : 6 सितंबर को जिन शेयरों ने ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया उनमें ईआईडी पैरी, एलआईसी ऑफ इंडिया और केईसी इंटरनेशनल शामिल हैं। ईआईडी पैरी में पिछले साल 20 अक्टूबर और इस साल 4 अगस्त के उच्च स्तर से सटे लंबे समय के डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला। साथ ही इसके वॉल्यूम में भी बढ़त हुई। ये एक पॉजिटिव संकेत है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 07, 2023 पर 10:40 AM
Trade Spotlight : ईआईडी पैरी, एलआईसी ऑफ इंडिया और केईसी इंटरनेशनल में अब क्या करें?
Trade Spotlight : भारतीय जीवन बीमा निगम में भी पिछले साल 20 दिसंबर और इस साल 11 अगस्त के हाई से सटे लंबे समय के डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला

Trade Spotlight : कारोबारी सत्र के आखिरी घंटे में दिन के निचले स्तरों से आई रिकवरी के चलते कल 6 सितंबर को बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा। इसके अलावा निफ्टी में कल लगातार चौथे दिन हायर हाईज फॉर्मेंशन देखने को मिला। ऐसे में बाजार जानकारों का कहना है कि अगर निफ्टी 19600 को ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो फिर इसमें 19800 का स्तर देखने को मिल सकता है। वहीं, आने वाले कारोबारी सत्रों में निफ्टी के लिए 19500-19400 पर सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

निफ्टी 50 इंडेक्स कल 36 अंक बढ़कर 19611 पर और बीएसई सेंसेक्स 100 अंक बढ़कर 65881 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स नए रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुए थे। हलांकि कल कुछ अहम मार्केट ड्राइविंग सेक्टरों में भी मुनाफावसूली देखी गई। उतार-चढ़ाव के बीच बैंक निफ्टी 123 अंक गिरकर 44409 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी आईटी 53 अंक गिरकर 32312 पर बंद हुआ था।

6 सितंबर को जिन शेयरों ने ब्रॉडर मार्केट से बेहतर प्रदर्शन किया उनमें ईआईडी पैरी, एलआईसी ऑफ इंडिया और केईसी इंटरनेशनल शामिल हैं। ईआईडी पैरी में पिछले साल 20 अक्टूबर और इस साल 4 अगस्त के उच्च स्तर से सटे लंबे समय के डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला। साथ ही इसके वॉल्यूम में भी बढ़त हुई। ये एक पॉजिटिव संकेत है। ये स्टॉक कल सभी अहम मूविंग एवरेज से ऊपर चला गया। इसने डेली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया। ये स्टॉक कल 8 फीसदी की बढ़त के साथ 522 रुपये पर बंद हुआ।

भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) में भी पिछले साल 20 दिसंबर और इस साल 11 अगस्त के हाई से सटे लंबे समय के डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से अच्छा ब्रेकआउट देखने को मिला। स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ दैनिक चार्ट पर लॉन्ग अपर शैडो के साथ बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है और 2.7 फीसदी बढ़कर 678 रुपये पर पहुंच गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें