Trade Spotlight:9 मई को बाजार सपाट बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर एक स्पिनिंग टॉप जैसा पैटर्न बनाया था। ये एक तटस्थ पैटर्न है जो तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच रस्साकशी का संकेत देता है। कल ऑटो, आईटी और फार्मा शेयरों ने बाजार को सपोर्ट दिया था। लेकिन चुनिंदा बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला था। बीएसई सेंसेक्स 2.92 अंक गिरकर 61761 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स सिर्फ 1.6 अंक बढ़कर 18266 पर बंद हुआ था। निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स भी सपाट बंद हुए थे।