06 जुलाई को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। वीकली एक्पायरी वाले दिन सेंसेक्स-निफ्टी नया हाई लगाते दिखे। कल के कारोबार में निफ्टी 50 इंडेक्स पहली बार 19500 के पार जाता दिखा। तेल-गैस, ऑटो और चुनिंदा बैंकों में आई तेजी से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। मिड और स्मॉल कैप का दिग्गजों की तुलना में आउटपरफॉर्मेंस जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 340 अंक उछलकर 65786 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 लगभग 100 अंक बढ़कर 19497 के नए हाई पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।