Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट: एचपीसीएल, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज और महिंद्रा एंड महिंद्रा में अब क्या करें?

Trade Spotlight:कल के कारोबारी सत्र में जिन शेयरों में जोरदार ऐक्शन रहा उनमें अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज, एचपीसीएल और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं। अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज 4 फीसदी बढ़कर 5283 रुपये पर बंद हुआ था। ये 8 दिसंबर, 2021 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट के बाद स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ दैनिक चार्ट पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 07, 2023 पर 10:26 AM
ट्रेड स्पॉटलाइट: एचपीसीएल, अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज और महिंद्रा एंड महिंद्रा में अब क्या करें?
Trade Spotlight:पिछले कुछ हफ्तों की जोरदार तेजी के बाद, अपोलो हॉस्पिटल्स एक सीमित दायरे में था। चार्ट फॉर्मेसन के कंसोलीडेशन स्ट्रक्चर से तेजी जारी रहने का संकेत मिल रहा है।

06 जुलाई को बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली। वीकली एक्पायरी वाले दिन सेंसेक्स-निफ्टी नया हाई लगाते दिखे। कल के कारोबार में निफ्टी 50 इंडेक्स पहली बार 19500 के पार जाता दिखा। तेल-गैस, ऑटो और चुनिंदा बैंकों में आई तेजी से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। मिड और स्मॉल कैप का दिग्गजों की तुलना में आउटपरफॉर्मेंस जारी रहा। बीएसई सेंसेक्स 340 अंक उछलकर 65786 के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 लगभग 100 अंक बढ़कर 19497 के नए हाई पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी और 0.8 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

बैंक निफ्टी लगातार चौथे सत्र में 45000 अंक पर कायम रहा। ये 188 अंक बढ़कर 45340 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी आईटी सूचकांक 37 अंक बढ़कर 29805 पर पहुंच गया।

कल के कारोबारी सत्र में जिन शेयरों में जोरदार ऐक्शन रहा उनमें अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज, एचपीसीएल और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं। अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज 4 फीसदी बढ़कर 5283 रुपये पर बंद हुआ था। ये 8 दिसंबर, 2021 के बाद का इसका हाइएस्ट क्लोजिंग लेवल है। एक कंसोलीडेशन ब्रेकआउट के बाद स्टॉक ने मजबूत वॉल्यूम के साथ दैनिक चार्ट पर बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया।

एचपीसीएल ने भी कल के कारोबार में भारी वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है और 4 फीसदी की बढ़त के साथ 302 रुपये पर बंद हुआ है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें