18 अप्रैल को बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने के मिली। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी जुड़वां, आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी जैसे इंडेक्स हैवी वेट्स ने बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया था। BSE Sensex कल 180 अंकों से ज्यादा के गिरावट के साथ 59727 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी करीब 50 अंकों की गिरावट के साथ 17660 के स्तर पर बंद हुआ था। लेकिन निफ्टी कल एक और कारोबारी दिन 17600 अहम स्तर बनाए रखने में कामयाब रहा था। ये बाजार की आगे की दिशा तय करने के नजरिए से काफी अहम हो सकता है।