Trade Spotlight : 8 सितंबर को बाजार में 50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी लगातार छठें कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे। इन 6 दिनों में निफ्टी 50 इंडेक्स 19250 से बढ़कर 19820 के स्तर तक पहुंच गया है। बाजार जानकारों का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 19900 पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है। इसके बाद 20000 अगला मील का पत्थर दिख रहा है। निफ्टी के लिए 19700-19500 पर सपोर्ट दिख रहा है।