Get App

ट्रेड स्पॉटलाइट : सोभा, सनटेक रियल्टी और सीडीएसएल में आज क्या हो ट्रेंडिंग रणनीति ?

Trade Spotlight : पिछले शुक्रवार को सोभा, सनटेक रियल्टी और सीडीएसएल (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज)में जोरदार एक्शन दिखा था। सोभा ने डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ 26 जुलाई और 5 सितंबर के हाई से सटे डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से एक निर्णायक ब्रेकआउट दिया था। स्टॉक लगभग 11फीसदी बढ़कर 682 रुपये पर पहुंच गया

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 11, 2023 पर 10:26 AM
ट्रेड स्पॉटलाइट : सोभा, सनटेक रियल्टी और सीडीएसएल में आज क्या हो ट्रेंडिंग रणनीति ?
Trade Spotlight : सोभा ने डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ 26 जुलाई और 5 सितंबर के हाई से सटे डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से एक निर्णायक ब्रेकआउट दिया था

Trade Spotlight : 8 सितंबर को बाजार में 50 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जिसके चलते सेंसेक्स-निफ्टी लगातार छठें कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे। इन 6 दिनों में निफ्टी 50 इंडेक्स 19250 से बढ़कर 19820 के स्तर तक पहुंच गया है। बाजार जानकारों का कहना है कि अब निफ्टी के लिए 19900 पर तत्काल रजिस्टेंस दिख रहा है। इसके बाद 20000 अगला मील का पत्थर दिख रहा है। निफ्टी के लिए 19700-19500 पर सपोर्ट दिख रहा है।

पिछले कारोबारी दिन निफ्टी 50 इंडेक्स 93 अंक बढ़कर 19820 पर और बीएसई सेंसेक्स 333 अंक बढ़कर 66599 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी मिडकैप 100 और स्मॉलकैप 100 सूचकांकों में पिछले शुक्रवार को लगभग 1 फीसगी और 0.60 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। मिड और स्मॉलकैप में लगातार 10 दिन तेजी देखने को मिली।

बैंक निफ्टी भी 278 अंक बढ़कर 45000 अंक से ऊपर चला गया था। कारोबार के अंत में ये 45156 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी आईटी में मामूली करेक्शन हुआ। ये 33 अंक गिरकर 32416 पर बंद हुआ था।

पिछले शुक्रवार को सोभा, सनटेक रियल्टी और सीडीएसएल (सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज) में जोरदार एक्शन दिखा था। सोभा ने डेली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न के साथ 26 जुलाई और 5 सितंबर के हाई से सटे डाउनवर्ड रजिस्टेंस ट्रेंडलाइन से एक निर्णायक ब्रेकआउट दिया था। स्टॉक लगभग 11फीसदी बढ़कर 682 रुपये पर पहुंच गया। साथ वॉल्यूम में भी भारी बढ़त हुई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें