Trade Spotlight : बाजार जानकारों का कहना है कि नियरटर्म में निफ्टी के लिए 19600 पर मजबूत सपोर्ट दिख रहा है। पिछले शुक्रवार को निफ्टी ने इसी स्तर से मजबूत वापसी की थी। निफ्टी के लिए अगला बड़ा सपोर्ट 19300 पर दिख रहा है जो 4 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते का सबसे निचला स्तर था। वहीं, ऊपर की तरफ निफ्टी के लिए 19800-19850 पर रजिस्टेंस दिख रहा है। जब तक निफ्टी इस बड़े दायरे को पार करके ऊपर नहीं जाता है जब तक इसके इसी रेंज में बंधे रहने की संभावना दिख रही है।
