8 अगस्त को बाजार पिछले हफ्ते के अपने कंसोलीडेशन रेंज से बाहर आता दिखा और निफ्टी 17500 के ऊपर जानें में कामयाब रहा। बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल और चुनिंदा एफएमसीजी शेयरों में आई खरीदारी ने बाजार में जोश भर दिया था। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, भारतीय बाजारों में एफआईआई की वापसी और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों ने बाजार को सपोर्ट दिया।