Get App

Trade Spotlight : सोमवार को इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, इनमें अभी बनें रहें या निकलें

सोमवार की तेजी में कुछ स्टॉक्स जोरदार बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे थे। Aegis Logistics, BASF India, Speciality Restaurants ऐसे ही स्टॉक हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 10, 2022 पर 10:23 AM
Trade Spotlight : सोमवार को इन शेयरों में दिखी जोरदार तेजी, इनमें अभी बनें रहें या निकलें
08 अगस्त को सेंसेक्स 465 अंक की बढ़त के साथ 58,853 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 128 अंक की बढ़त के साथ 17,500 के स्तर पर बंद हुआ था

8 अगस्त को बाजार पिछले हफ्ते के अपने कंसोलीडेशन रेंज से बाहर आता दिखा और निफ्टी 17500 के ऊपर जानें में कामयाब रहा। बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल और चुनिंदा एफएमसीजी शेयरों में आई खरीदारी ने बाजार में जोश भर दिया था। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी, भारतीय बाजारों में एफआईआई की वापसी और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों ने बाजार को सपोर्ट दिया।

08 अगस्त को सेंसेक्स 465 अंक की बढ़त के साथ 58,853 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 128 अंक की बढ़त के साथ 17,500 के स्तर पर बंद हुआ था। छोटे-मझोले शेयरों में भी खरीदारी आई थी जिसके चलते निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप करीब 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए थे। हालांकि बाजार में वोलैटिलिटी बनी हुई थी। वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स 2.04 फीसदी की बढ़त के साथ 19.30 के लेवल पर जाता नजर आया था।

Coal India के शेयर नतीजों के पहले तेजी में, जानिए क्या है एनालिस्ट की राय

सोमवार की तेजी में कुछ स्टॉक्स जोरदार बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे थे। Aegis Logistics, BASF India, Speciality Restaurants ऐसे ही स्टॉक हैं। Aegis Logistics 8.7 फीसदी की बढ़त के साथ 288 रुपये पर बंद हुआ था जबकि BASF India 5.4 फीसदी की बढ़त के साथ 3,089.1 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं Speciality Restaurants 11 फीसदी की उछाल के साथ 205.55 के स्तर पर बंद हुआ था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें