13 जनवरी को बाजार में इसके पिछले दिन की भारी गिरावट के बाद अच्छा बाउंसबैक देखने को मिला और ये करीब 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था। बीएसई सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ 60261के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी करीब 100 अकों की बढ़त के साथ 17957 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर 17800 के स्तर को बचाए रखते हुए एक बुलिश कैंडल बनाया था। ब्रॉडर मार्केट मिलेजुले रहे थे। निफ्टी का मिडकेप इंडेक्स 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 बढ़त के साथ बंद हुए थे।