Get App

Trade Spotlight: सीजी पावर, रेन इंडस्ट्रीज और महिंद्रा सीआईई में अब क्या करें

पिछले कारोबारी दिन सीजी पावर ,रेन इंडस्ट्रीज और महिंद्रा सीआईई में जोरदार एक्सशन देखने को मिला था। रेन इंडस्ट्रीज फ्यूचर्स एंड ऑप्शन सेगमेंट का दूसरा सबसे बड़ा गेनर रहा था। ये शेयर 4 फीसदी की तेजी लेकर 184 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2023 पर 10:44 AM
Trade Spotlight: सीजी पावर, रेन इंडस्ट्रीज और महिंद्रा सीआईई में अब क्या करें
पिछले कारोबारी महिंद्रा सीआईई करीब 6 फीसदी की बढ़त के साथ 377 रुपए के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था

13 जनवरी को बाजार में इसके पिछले दिन की भारी गिरावट के बाद अच्छा बाउंसबैक देखने को मिला और ये करीब 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा था। बीएसई सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ 60261के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी करीब 100 अकों की बढ़त के साथ 17957 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली चार्ट पर 17800 के स्तर को बचाए रखते हुए एक बुलिश कैंडल बनाया था। ब्रॉडर मार्केट मिलेजुले रहे थे। निफ्टी का मिडकेप इंडेक्स 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 बढ़त के साथ बंद हुए थे।

पिछले कारोबारी दिन सीजी पावर (CG Power and Industrial Solutions),(रेन इंडस्ट्रीज) Rain Industries और महिंद्रा सीआईई (Mahindra CIE Automotive) में जोरदार एक्सशन देखने को मिला था। रेन इंडस्ट्रीज फ्यूचर्स एंड ऑप्शन सेगमेंट का दूसरा सबसे बड़ा गेनर रहा था। ये शेयर 4 फीसदी की तेजी लेकर 184 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। इसी तरह सीजी पावर 4.6 की बढ़त के साथ 308.55 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर भारी वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था। इस स्टॉक में लगातार 5वें कारोबारी दिन हायर हाई हायर लो देखने को मिले थे।

WIPRO का शेयर 1.3% उछला, ब्रोकरेज फर्मों से जानें आईटी स्टॉक को खरीदें, बेचें या करें होल्ड

पिछले कारोबारी महिंद्रा सीआईई (Mahindra CIE Automotive) करीब 6 फीसदी की बढ़त के साथ 377 रुपए के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था। इस स्टॉक ने भी मजबूत वॉल्यूम के साथ डेली चार्ट पर बुलिश कैंडल बनाया था। इस स्टॉक में लगातार दूसरे दिन हायर हाई हायर लो बनते दिखा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें