15 दिसंबर को बाजार में 3 तीनों से चल रही रैली थमती दिखी। सेंसेक्स कल 62000 के और निफ्टी 18500 के नीचे फिसल गया। कल बाजार में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। अमेरिका में ब्याज दरों में अभी और बढ़त के संकेत मिलने के बाद ग्लोबल बाजार में आई कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला था। कल के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। बैंक, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज और मेटल्स कल के टॉप लीजर रहे थे। कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ था।