Get App

Trade Spotlight: फैक्ट, महिंद्रा सीआईई ओर फिनोलेक्स केबल में अब क्या करें?

कल के मंदी के कारोबार में भी कुछ शेयर तेजी दिखाते नजर आए थे। फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स एक ऐसा ही स्टॉक था। इस स्टॉक में कल 20 फीसदी का अपर सर्किट लगता दिखा था। कारोबार के अंत में यह शेयर 223.80 रुपये के अपने रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2022 पर 10:27 AM
Trade Spotlight: फैक्ट, महिंद्रा सीआईई ओर फिनोलेक्स केबल में अब क्या करें?
महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव भी करीब 10 फीसदी बढ़त के साथ 315 रुपये पर बंद हुआ था। इस स्टॉक में भी भारी वॉल्यूम के साथ एक बड़ा बुलिश कैंडल बना था

15 दिसंबर को बाजार में 3 तीनों से चल रही रैली थमती दिखी। सेंसेक्स कल 62000 के और निफ्टी 18500 के नीचे फिसल गया। कल बाजार में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली थी। अमेरिका में ब्याज दरों में अभी और बढ़त के संकेत मिलने के बाद ग्लोबल बाजार में आई कमजोरी का असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिला था। कल के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए थे। बैंक, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज और मेटल्स कल के टॉप लीजर रहे थे। कल के कारोबार में ब्रॉडर मार्केट में भी कमजोरी देखने को मिली थी। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60 फीसदी की कमजोरी लेकर बंद हुआ था।

कल के कारोबार में BSE Sensex करीब 900 अंकों की गिरावट के साथ 61799 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, Nifty50 इंडेक्स करीब 250 अंक गिरकर 18415 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर इवनिंग स्टार जैसा पैटर्न बनाया था जो बाजार में अभी और गिरावट आने का संकेत है।

कल के मंदी के कारोबार में भी कुछ शेयर तेजी दिखाते नजर आए थे। फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स (Fertilisers and Chemicals Travancore (FACT) एक ऐसा ही स्टॉक था। इस स्टॉक में कल 20 फीसदी का अपर सर्किट लगता दिखा था। कारोबार के अंत में यह शेयर 223.80 रुपये के अपने रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर इस स्टॉक ने भारी वॉल्यूम के साथ एक लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाया था। वहीं मंथली चार्ट पर इस स्टॉक में हॉरिजेंटल रजिस्टेंस ट्रेंड लाइन से मजबूत ब्रेक आउट देखने को मिला था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें