Get App

Trade Spotlight: रैलीस इंडिया, रेडिंग्टन और यस बैंक में अब क्या करें?

कल के कारोबार में रैलीस इंडिया, रेडिंग्टन और यस बैंक में जोरदार ऐक्शन देखने को मिला था। Rallis India कल करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 264 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इस साल 21 अप्रैल के बाद की इसकी हाइएस्ट क्लोजिंग थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 13, 2022 पर 9:25 AM
Trade Spotlight: रैलीस इंडिया, रेडिंग्टन और यस बैंक में अब क्या करें?
Redington के शेयरों में भी कल करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। ये शेयर कल 199.4 रुपए के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार कल गिरावट के साथ खुला था। लेकिन इसके तुरंत बाद इसमें अच्छी रिकवरी आई और बाजार पूरे दिन एक दायरे में कारोबार करता दिखा। अमेरिकी महंगाई आंकड़ों और FOMC मीटिंग के फैसले के पहले ट्रेडर्स सतर्क नजर आ रहे हैं। ऐसे में कल बाजार सपाट बंद हुआ। कल के कारोबार में सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 62130 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी लगभग पूरी तरह सपाट बंद हुआ। निफ्टी ने कल ओपनिंग से ऊपर की क्लोजिंग देते हुए बुलिश कैंडल बनाया। निफ्टी को कल 18300-18400 के सतर पर अच्छा सपोर्ट मिला था।

ब्रॉडर मार्केट कल आउटपरफार्म करता दिखा था। Nifty मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त को साथ बंद हुआ था। वहीं, Nifty स्मॉलकैप इंडेक्स 0.55 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ था। वहीं, वोलैटिलिटी इंडेक्स 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 13.32 के स्तर पर आता दिखा था, जो बुल्स के लिए अच्छा संकेत है।

कल के कारोबार में रैलीस इंडिया (Rallis India), रेडिंग्टन (Redington) और यस बैंक (Yes Bank) में जोरदार ऐक्शन देखने को मिला था। Rallis India कल करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 264 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इस साल 21 अप्रैल के बाद की इसकी हाइएस्ट क्लोजिंग थी। कल इस स्टॉक ने डेली चार्ट पर एक बुलिश इनगल्फिंग कैंडलिस्टिक पैटर्न बनाया था।

Redington के शेयरों में भी कल करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। ये शेयर कल 199.4 रुपए के रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई पर बंद हुआ था। डेली चार्ट पर कल ये स्टॉक औसत से ज्यादा वॉल्यूम के साथ लॉन्ग बुलिश कैंडल बनाता दिखा था। कल लगातार छठें सेशन में निफ्टी हायर हाईज और हायर लोज बनाता दिखा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें