कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार कल गिरावट के साथ खुला था। लेकिन इसके तुरंत बाद इसमें अच्छी रिकवरी आई और बाजार पूरे दिन एक दायरे में कारोबार करता दिखा। अमेरिकी महंगाई आंकड़ों और FOMC मीटिंग के फैसले के पहले ट्रेडर्स सतर्क नजर आ रहे हैं। ऐसे में कल बाजार सपाट बंद हुआ। कल के कारोबार में सेंसेक्स 50 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ 62130 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी लगभग पूरी तरह सपाट बंद हुआ। निफ्टी ने कल ओपनिंग से ऊपर की क्लोजिंग देते हुए बुलिश कैंडल बनाया। निफ्टी को कल 18300-18400 के सतर पर अच्छा सपोर्ट मिला था।
