Market Trend : बेंचमार्क निफ्टी ने बैंक निफ्टी से कमतर प्रदर्शन किया और 11 नवंबर को सपाट बंद हुआ। इंडेक्स 24,300 पर टिके रहने में विफल रहा। जो कि अब निफ्टी 50 के लिए तत्काल रजिस्टेंस हो सकता है। इसके बाद 24,500 पर अगला बड़ा रजिस्टेंस है। अगर निफ्टी 24,500 से ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो आगे और तेजी आ सकती है। हालांकि, अगर इंडेक्स 24,000 के सपोर्ट को बचाने में विफल रहता है तो अगला बड़ा सपोर्ट 23,800 पर होगा। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस स्तर से नीचे जाने पर तेज बिकवाली के दबाव से इनकार नहीं किया जा सकता है। वहीं, बैंक निफ्टी को 52,500-52,600 की ओर बढ़ने के लिए 52,000 से ऊपर बंद होने की जरूरत है,जबकि इसके लिए सपोर्ट 51,200 के स्तर पर दिख रहा है।
