Get App

Trading Plan: क्या अगले हफ्ते 24,350 की तरफ आगे बढ़ सकता है निफ्टी सूचकांक?

निफ्टी 50 में 29 नवंबर को शानदार रिकवरी देखने को मिली और सूचकांक में तकरीबन 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। आने वाले सप्ताह में यह 24,350 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है, जो पिछले हफ्ते अहम बाधा माना जा रहा था। इसके बाद यह 24,550-24,700 के रेंज में अगला रेजिस्टेंस लेवल हो सकता है। हालांकि, आने वाले कारोबारी सत्रों में 23,900 का लेवल सपोर्ट के तौर पर काम कर सकता है। हम आपको यहां कुछ निफ्टी के आउटलुक और स्ट्रैटेजी के बारे में एक्सपर्ट्स की राय बता रहे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 01, 2024 पर 9:29 PM
Trading Plan: क्या अगले हफ्ते 24,350 की तरफ आगे बढ़ सकता है निफ्टी सूचकांक?
निफ्टी 50 में 29 नवंबर को शानदार रिकवरी देखने को मिली और सूचकांक में तकरीबन 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही।

निफ्टी 50 में 29 नवंबर को शानदार रिकवरी देखने को मिली और सूचकांक में तकरीबन 1 पर्सेंट की बढ़ोतरी रही। आने वाले सप्ताह में यह 24,350 के लेवल की तरफ बढ़ सकता है, जो पिछले हफ्ते अहम बाधा माना जा रहा था। इसके बाद यह 24,550-24,700 के रेंज में अगला रेजिस्टेंस लेवल हो सकता है। हालांकि, आने वाले कारोबारी सत्रों में 23,900 का लेवल सपोर्ट के तौर पर काम कर सकता है। हम आपको यहां कुछ निफ्टी के आउटलुक और स्ट्रैटेजी के बारे में एक्सपर्ट्स की राय बता रहे हैं।

राजेश भोसले, टेक्निकल एनालिस्ट, एंजल वन

डेली चार्ट में एक तय रेंज उभर रही है और इसमें सपोर्ट बेस 24,000–23,900 से ऊपर शिफ्ट हो रहा है। दूसरी तरफ, 50-डे और 89-डे का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (DEMA) 24,350–24,400 जोन के आसपास मजबूत रेजिस्टेंस के तौर पर कारोबार कर सकता है।

अहम रेजिस्टेंस: 24,350, 24,500

अहम सपोर्ट: 24,000, 23,900

सब समाचार

+ और भी पढ़ें