Nifty Trading Plan for September 02 : निफ्टी और बैंक निफ्टी ने पिछले हफ्ते शॉर्ट-कवरिंग के चलते भारी गिरावट के बाद सोमवार को वापसी की। हालांकि कुल मिलाकर मार्केट सेंटीमेंट कमजोर बना हुआ है। निफ्टी को 24,700-24,800 के स्तर पर एक रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है। इससे ऊपर बने रहने पर इंडेक्स 25,000 की ओर बढ़ सकता है। हालांकि, 24,400-24,350 पर सपोर्ट मिलने की उम्मीद। बाजार जानकारों का कहना है कि बैंक निफ्टी को 54,500-55,000 की ओर बढ़ने के लिए 54,000 के स्तर पर टिके रहना होगा। इसके लिए 53,600-53,500 पर मजबूत सपोर्ट नजर आ रहा है।