Nifty Trading Plan : 30 दिसंबर को निफ्टी और बैंक निफ्टी ने सप्ताह की शुरुआत निगेटिव नोट पर की थी। निफ्टी 50 ने इंट्राडे में 23,900 के रजिस्टेंस को तोड़ने में विफल रहने के बाद 23,700 (200-डे ईएमए) के अहम सपोर्ट को तोड़ दिया है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब तक निफ्टी 23,700 से नीचे रहेगा, तब तक इसके 23,500 (दिसंबर का निचला स्तर) तक गिरने की संभावना ज्यादा है। वहीं किसी रिवर्सल की स्थिति में निफ्टी के लिए 23,900-24,000 एक प्रमुख रजिस्टेंस बन सकता है। इस बीच, बैंक निफ्टी को 50,600 के सपोर्ट (दिसंबर का निचला स्तर) को बनाए रखने की जरूरत है क्योंकि इसके नीचे जाने पर गिरावट 200-डे ईएमए तक बढ़ सकती। हालांकि,बाजार जानकारों का कहना है कि 51,600-52,000 एक अहम रजिस्टेंस जोन बने रह सकता है।