Nifty Trading Plan : पिछले हफ़्ते निफ्टी पूरी तरह से मंदी के जाल में फंसा रहा। इस दौरान निफ्टी 4.8 फीसदी गिरकर 200-डे ईएमए (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज 23,700) से नीचे आ गया, जो आम तौर पर एक सपोर्ट के रूप में कार्य करता है। कुल मिलाकर मंदी की भावना बनी हुई है। इसलिए अगर इंडेक्स इस स्तर से नीचे रहता है तो 23,263 (नवंबर के निचले स्तर) की ओर गिरावट से इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, यदि यह शॉर्ट-कवरिंग और कुछ वैल्यू बाइंग के कारण वापस उछलता है तो 23,700 इसके लिए पहला रजिस्टेंस होगा। उसके बाद 23,900 पर अगला बड़ा रजिस्टेंस होगा बैंक निफ्टी के मामले में, रजिस्टेंस 51,000-51,200 के जोन में है। उसके बाद 51,600 पर अगला बड़ा रजिस्टेंस है। जबकि 200-डे ईएमए (50,435) पर सपोर्ट की उम्मीद है। इसके नीचे की गिरावट एक बड़ा करेक्शन लाएगी।